महिंद्रा ने लॉन्च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ऑटो, कीमत 2.22 लाख रुपए...
Page 4 of 4 18-11-2018
वहीं ट्रियो यारी की
स्पीड 24.5 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसके अलावा हेलिकल स्प्रिंग कपल्ड के
साथ हैम्पेनर और हाईड्रॉलिक शॉप एब्जॉर्बर अपफ्रंट और रियर में लीफ
स्प्रिंग्स दिए गए हैं जो कि रिजिड एक्सल पर चढ़ा हुआ है। ट्रियो रेंज में
हाईड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं।
वहीं, ट्रियो यारी में मैकेनिकल ब्रेकिंग
सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ट्रियो पर 24 महीने और 50,000
किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं, ट्रियो यारी पर 18 महीने और 30,000
किलोमीटर की वारंटी दे रही है।