ऑडी ए4 कार में किया बदलाव, पहले से बेहतर बनाया
Page 2 of 4 29-06-2018

इसके अलावा नई ए4 में इस बार नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। अलॉय व्हील का डिजाइन काफी स्पोर्टी और दमदार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग के समय इस में 16 और 19 इंच के व्हील का विकल्प दिया जा सकता है। मौजूदा ए4 में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। कार के लुक्स की बात करें तो कंपनी ने यहां भी कुछ नयापन देने की कोशिश की है।