ऑडी की इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन कार अगस्त में होगी लॉन्च
भारत
में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा...
भारतीय कार बाजार में ऑडी ई-ट्रॉन को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन भारत
में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी की माने तो जर्मनी में इसकी कीमत
भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 64.08 लाख रूपए (80,000 यूरो) होगी। भारत
में 40,000 डॉलर से महंगी कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी है, ऐसे में
भारत में ई-ट्रॉन की कीमत दुगुनी हो जाएगी। यानी भारत में ई-ट्रॉन की कीमत
1.3 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।
ऑडी ई-ट्रॉन के प्रोडक्शन वर्जन
प्रोटोटाइप को फास्ट चार्जिंग स्टेशन से 150 किलोवॉट तक की चार्जिंग
कैपेसिटी को चार्ज किया जाता। इस एसयूवी को 80 फीसद चार्ज होने में 30 मिनट
का समय लगता है। इलेक्ट्रिक क्वाट्रो ई-ट्रॉन फोर-व्हील ड्राइव कार है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...