निसान SUV किक्स अगले साल होगी लॉन्च
Page 3 of 3 17-12-2018
पावर
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो निसान किक्स में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
दिया गया है जो 104 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके साथ ही यह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो 108 बीएचपी की पावर और
240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और डीजल
इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने फिलहाल इसे ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन से साथ नहीं उतारा है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Nissan Kicks SUV review, 2019 Nissan Kicks SUV first drive, 2019 Nissan Kicks SUV India review, 2019 Nissan Kicks SUV driving impressions, 2019 Nissan Kicks SUV driven in India, 2019 Nissan kicks, Nissan Kicks India launch, Nissan Kicks India launch date, Nissan Kicks launching, Nissan Kicks details, Nissan Kicks specifications, Nissan India, Renault Duster, Renault Captur, Nissan Kicks India-spec, Luxury Car, Economy Car, Compact Car, Sports Car, Electric Car