भारत की पहली इलेक्ट्रिक हाइपरकार ‘vazirani shul’ पेश
Page 2 of 4 28-09-2018
कार के चारों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं, जो टॉर्क हैवी
परफॉर्मेंस देती है। एक्सीलरेशन बढ़ाने पर भी वाहन स्थिर रहता है।
कार में
बैटरी पैक महज 300 किलोग्राम का है, जिसका एक फायदा यह है कि कार को चलाते
हुए बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। टर्बाइन्स के लिए इंग्लैंड की कंपनी
की मदद ली गई है।