Categories:HOME > Car > Luxury Car

भारत की पहली इलेक्ट्रिक हाइपरकार ‘vazirani shul’ पेश

भारत की पहली इलेक्ट्रिक हाइपरकार ‘vazirani shul’ पेश

कंपनी का कहना है कि वो शूल में स्पोट्र्स कार की तरह हैंडलिंग देने पर फोकस कर रही है। इसमें ब्रेकिंग के ब्रेम्बो का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं चार्जिंग के लिए रीजनरेटिव टेक्नोलजी लगी है। इस कार को कैलिफोर्निया में डिजाइन किया गया है और यहीं इसका प्रोडक्शन किया जाएगा। माना जा रहा है कि 2020-21 तक इसका प्रोडक्शन वर्जन सडक़ों पर दिख सकता है।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab