Rolls Royce की Flying Taxi आसमान उडेगी
Page 2 of 4 23-07-2018
एक बार में 5 यात्री कर सकेंगे सफर...
‘फ्लाइंग
टैक्सी’ में एक बार में 5 यात्री सफर कर सकेंगे और इसे एक बार चार्ज करके
इससे 800 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी। कंपनी इस उडऩे वाली टैक्सी
को 2020 से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है।
खबरों के मुताबिक, कंपनी इसे
इसी हफ्ते हैम्पशायर में होने वाले एक एयर-शो में प्रदर्शित करेगी। इस
एयर-शो में विश्व की कई जानी मानी कंपनियां भी अपना हुनर दिखाएंगी। आपको
बता दें, रोल्स रॉयस पहले ही हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और शिप इंजन बना चुकी
है।
Tags : Rolls Royce, hybrid electric, flying taxi