Toyota Camry भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Page 3 of 3 04-11-2018
आपको बता दे, नई कैमरी टीएनजीए प्लैटफॉर्म पर
तैयार की गई है। वहीं पुरानी कार की तुलना में इसका वील बेस 50 एमएम ज्यादा
है।
बताया जा रहा है कि थाईलैंड में पेश की गई कैमरी में लेन डिपार्चर
वॉर्निंग, प्री-कॉलिजन सिस्टम, डाइनैमिक रेडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक
हाइबीम और फ्रंट व रियर एलईडी लाइट्स जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नही मिल सकी है।