ट्रायंफ टाईगर 1200 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत!
Page 3 of 3 20-04-2018
दुनियाभर में
ट्रायंफ टाइगर 1200 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें चार एक्स आर
वेरिएंट्स और दो ऑफ-रोड फोकस्ड एक्स सी वेरिएंट्स होंगे। नई टाइगर के इंजन
की बात करें तो इसमें 1215 सीसी का इंजन लगा है, जो इंजन 9,350 आरपीएम पर
141 बीएचपी की पावर और 7,600 आरपीएम पर 122 एनएम का टॉर्क देता है।
गौरतलब
है कि इससे पहले कंपनी ने अपनी बाइक टाइगर 800 बाजार में लांच की थी। कंपनी
को इस बाइक के लिए लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिस वजह
से कंपनी एक बार फिर से बाजार में दस्तक देने जा रही है।
Tags : Triumph Tiger 1200, India Launch, Sport Bike, BMW Bike,