नए अवतार में लॉन्च हुई टीवीएस स्पोर्ट, जानिए कीमत और फीचर
टीवीएस स्पोट् स्पेशल एडिशन पहली 100 सीसी की मोटरसाइकिल है जिसमें
सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलिजी (एसबीटी) का इस्तेमाल किया गया है।
टीवीएस स्पोट् स्पेशल एडिशन में 99.7 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7500
आरपीएम पर 7.3 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 7.5 एनएम का पीक
टॉर्क जेनरेट करेगा।
बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम दिया
गया है। कंपनी के मुकाबिक बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
वहीं, दूसरे फीचर्स की बात करें तो टीवीएस स्पोट् में इलेक्ट्रिक स्टार्ट,
एल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन टीवीएस स्पोट् इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट
अलॉय व्हील वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
इसके अलावा बाइक में आपको इसमें दो
कलर चुनने को मिलेंगे। यहां ध्यान देना जरूरी है कि स्टेंडर्ड टीवीएस
स्पोट् की बिक्री चालू रहेगी।