यामाहा की सेल्युटो RX 110 और सैलूटो 125 बाइक लॉन्च
Page 2 of 3 29-12-2018

नया यूबीएस यूनिट यामाहा के कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) का हिस्सा
है, जो कि फ्रंट और रियर ब्रेक को एक साथ कंट्रोल करके रोकने में मदद करता
है। सरकारी नियमों के अनुसार यह फीचर अप्रैल 2019 से सभी टू-व्हीलर्स, जो
125सीसी से नीचे हैं, उनमें अनिवार्य हो जाएगा।
यामाहा मोटर इंडिया के
चेयरमैन, मोटोफुमी शितारा ने कहा, ‘यामाहा का अनोखा स्टाइल ग्राहको के साथ
मजबूत संबंध बनाने के लिए लगातार अपने प्रोडक्ट को सुधारता है।
साथ ही,
कंपनी नई टेक्नोलॉजी को पेश करके राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए
समान जिम्मेदारी भी महसूस करती है। यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) अब
किसी भी राइडर के लिए आसान राइडिंग देने में सक्षम है।’