Categories:HOME > Bike > Standard Bike

JAWA इंडिया ने लॉन्च की 3 नई बाइक्स, इस BIKE से होगी टक्कर

JAWA इंडिया ने लॉन्च की 3 नई बाइक्स, इस BIKE से होगी टक्कर

जावा मोटरसाकिल्स की परफॉर्मेंस... जावा मोटरसाकिल्स इन नई बाइक्स में 293सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, डीओएचसी इंजन दिया है, जो 27 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं।
जावा और जावा 42 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। दोनों ही बाइक्स के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसमें एबीएस फीचर भी दिया गया है। वहीं, बैक में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक लगा है।

जावा कंपनी ने इस बाइक में बीएसवाई के साथ ही बीएस6 लेवल का भी ध्यान रखा है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1 अप्रैल 2020 से केवल बीएस6 कैटेगरी वाहन का ही रजिस्ट्रेशन होगा। ऐसे में यह बाइक पर्यावरण और नई तकनीक को देखकर बनाई गई है।

जावा बाइक्स की कीमत...

@अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab