यामाहा की एफजेड 25 को मिला इंडिया डिजायन मार्क अवार्ड
Page 2 of 2 20-04-2018
इंडिया डिजाइन काउंसिल औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन गठित भारत सरकार की एक स्वायत्त इकाई है। यह मल्टी डिसिप्लिनरी डिजाइन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक इकाई है और भारत को एक डिजाइन सक्षम राष्ट्र बनाने के लिए डिजाइन को प्रोत्साहित करने के कार्यों से जुड़ा है। इंडिया डिजाइन काउंसिल देश में डिजाइन की दिशा में हो रहे कार्य की अगुआई करता है और विभिन्न सरकारी एजेंसियों, डिजाइन समुदाय, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर कारोबार, समाज व जनसेवाओं में डिजाइन को प्रोत्साहित करने और डिजाइन में उत्कृष्टता का विकास करने की दिशा में काम कर रहा है। (आईएएनएस)
Tags : Yamaha FZ 25 , India Design Mark Award, Yamaha