मारुति की नई अर्टिगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
Page 2 of 3 30-04-2019
मारुति सुजुकी ने इस कार में चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया
है, जो 4000 आरपीएम पर 95 हॉर्सपावर की ताकत और 1500 से 2500 आरपीएम पर 225
एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
जिसके साथ कंपनी ने 6 स्पीड यूनिट वाला
मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। एआरएआई रेट के मुताबिक नई अर्टिगा का
माइलेज 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सियाज का माइलेज 26.82 किलोमीटर
प्रति लीटर है।