Categories:HOME > Car > Compact Car

2020 महिंद्रा थार टेस्टिंग के स्पॉट, जानें कैसा होगा नई SUV का अवतार

2020 महिंद्रा थार टेस्टिंग के स्पॉट, जानें कैसा होगा नई SUV का अवतार

एक्सटीरियर... तस्वीर में कार का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से ढका गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई Thar के फ्रंट में Jeep का 7-स्लॉट ग्रिल और क्लासिक राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा।

परफॉर्मेंस...
नई जेनरेशन की Mahindra Thar के इंजन के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं आई है। हालांकि, इतना जरूर है कि इसका इंजन BS-6 नॉर्म्स को फॉलो करेगा। मौजूदा Mahindra Thar में पावर के लिए 2.5-लीटर CRDe डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3000 आरपीएम पर 105 bhp की मैक्सिमम पावर और 1800 से 2000 आरपीएम पर 274 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab