Bajaj Qute इसी महीने बाजार में होगी लॉन्च, जानिए कितने लोग कर सकेंगे यात्रा
Page 2 of 3 02-02-2019
फ्यूल के मिलेंगे विकल्प...
प्राप्त
जानकारी के अनुसार Bajaj Qute में पावर के लिए 216 CC, सिंगल सिलिंडर,
लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 13 पीएस की मैक्सिमम पावर और
18.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस
है।
यह मोटरसाइकल में दिए जाने वाले गियरबॉक्स की तरह ही है। वही इसी के
साथ Bajaj Qute में पेट्रोल के साथ सीएनजी और एलपीजी फ्यूल के भी विकल्प
मिलेंगे।
इतने लोग कर सकेंगे यात्रा...