हुंडई Santro बनी कंपनी की एंट्री लेवल कार, Eon भारत में हुई बंद
Page 2 of 2 07-04-2019
सैंट्रो के लॉन्च होने के बाद Hyundai ने अभी तक केवल 6 यूनिट्स की ही
बिक्री की है। हालांकि, कंपनी ने इसका खुलासा सैंट्रो के लॉन्च के समय नहीं
किया था। कार निर्माता ने संभवत: Eon के उत्पादन को रोक दिया है।
Eon
दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 0.8 लीटर यूनिट दी गई है
जो 56PS की पावर और 74.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.0 लीटर
यूनिट 69PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।