शाओमी ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 2,999...
Page 3 of 3 07-05-2019
इस मोपेड में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम दोनों प्रकार के ब्रेक का
इस्तेमाल किया है। फ्रंट में कंपनी ने डिस्क और रियर में ड्रम टाइप का
ब्रेक दिया है। मोपेड में फुल एलईडी लाइटिंग और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्टूटर का वजन 53 किलोग्राम है।
बता
दे, शाओमी अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। हालांकि कंपनी ने अन्य
प्रोडक्ट्स जैसे शू, बैग, आदि भी लॉन्च किए हैं। लेकिन मुख्य रूप से शाओमी
को उसके सस्ते स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। मिड रेंज सेगमेंट में
भारतीय यूजर्स की पहली पसंद शाओमी के ही स्मार्टफोन हैं।