ऑडी इंडिया ने पेश की नई ऑडी ए6 भीतर व बाहर, दोनों तरफ से बिल्कुल नई
ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के
ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप
दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 13 देशों में 18
स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी
कंपनियों में शामिल हैंः ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि
लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर
होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।
वर्ष 2018 में ऑडी ग्रुप ने
अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.812 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी
ब्रांड की 5,750 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 53,004
मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2017 वित्तीय वर्ष में 60.1 अरब
यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 5.1 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज,
दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 90,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000
जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व
टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें