किया SP2i भारत में जल्द होगी लांच,प्रोडक्शन शुरू
Page 5 of 5 01-02-2019
किया का अनंतपुर संयंत्र 536 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यह
प्लांट सालाना 3 लाख कारों का उत्पादन करने में सक्षम है, जिससे किया
ब्रैंड की ग्लोबल स्तर पर निर्माण क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
इस प्लांट से
आंध्रप्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से 3 हजार से ज्यादा और अप्रत्यक्ष रूप से 7
हजार से ज्यादा रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। किया और उसके वेंडर
साझीदारों ने प्लांट में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे विश्व स्तर की
तकनीक की उपलब्धता और स्थानीय तौर पर उच्च क्वॉलिटी के निर्माण कौशल का
विकास सुनिश्चित होगा।