महिंद्रा की एसयूवी ‘टीयूवी 300’ लॉन्च, कीमत 8.38 लाख रुपए
Page 3 of 3 04-05-2019

महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस के बाद टीयूवी 300 एक मात्र सब फोर मीटर एसयूवी है, जो लैडर फ्रेम आर्किटेक्चर पर काम करती है। साल 2015 में लॉन्चिंग के बाद से ये कार में दूसरा सबसे बड़ा बदलाव है। इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में 100 हॉर्सपावर वाला एमहॉक इंजन टीयूवी 300 में जोड़ा था।