Categories:HOME > Bike > Scooter

सुजुकी की नई स्कूटी CBS के साथ लॉन्च, कीमत 56,667 रुपए

सुजुकी की नई स्कूटी CBS के साथ लॉन्च, कीमत 56,667 रुपए

क्या है सीबीएस... सीबीएस किस तरह काम करता है। दरअसल, सीबीएस यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम फीचर स्कूटर में ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक फोर्स को डिस्ट्रिब्यूट करता है। जिस कारण स्कूटर का बैलेंस आसानी से बन जाता है। साथ ही ब्रेक डिस्टेंस भी कम होता है।

सुजुकी के बनाए एक्सेस 125 में डिस्क ब्रेक वेरिएंट में सीबीएस फीचर पहले से ही मौजूदा है। जिसके कंपनी को काफी अच्छा रेस्पांस भी मिला था। सुजुकी एक्सेस 125 में सीबीएस के अलावा इस स्कूटर में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कंपनी ने इसमें पहले वाला ही 124 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमे  8.5 बीएचपी की पावर जनरेट करने के क्षमता है। साथ ही 10.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी एक्सेस 125 का इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से सुसज्जित है। बता दें, सुजुकी एक्सेस 125 रेट्रो स्टाइल में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर्स  है। जो ग्राहको में मशहूर है।

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab