Categories:HOME > Car > Compact Car

2016 Toyota Innova में होगी LED Headlights और Chilled Glovebox

2016 Toyota Innova में होगी LED Headlights और Chilled Glovebox

इसी साल 23 नवंबर को 2016 टोयोटा इनोवा कार (2016 Toyota Innova Car) का प्रीमियर (Premiere) किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार इसमें एलईडी हैडलाइट्स, एक चिल्ड ग्लोवबॉक्स, टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और एक ड्राइविंग मोड सलेक्टर जैसे फीचर होंगे।
एक और रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 2016 इनोवा (2016 Innova) स्पोर्ट (Sport) ईको (Eco) ड्राइविंग मोड के साथ एंडो करेगी, जैसा कि नई 2016 हिलक्स (2016 Hilux) में है। जैसा कि नाम सजेस्ट करता है ईको मोड (Eco Mode) बेटर इकोनोमी के लिए फ्यूल कंजर्व करेगा।

हालांकि ओवरऑल 2016 इनोवा (2016 Innova) करेंट मॉडल (Model) की तुलना में 10 पर्सेंट ज्यादा एफिशिएंट हो सकता है। टोयोटा (Toyota) अपने नए लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म को 2016 इनोवा (2016 Innova) के लिए यूज करेगी, जिसकी साइज में ग्रो करने की उम्मीद है। यह आउटगोइंग मॉडल (Model) से ज्यादा स्पेशियस कैबिन ऑफर करेगी।

कम्फर्ट फीचर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, डीवीडी प्लेयर, रियर एसी वेंट्स और सैकंड रॉ के लिए लेदर उपहोलस्ट्री के साथ ऑप्शनल कैप्टंस चेयर्स इनक्लूड हैं। नए डीजल इंजन के कंपनी (Company) के कर्नाटक स्थित जिगानी प्लांट में मैन्यूफैक्चर किए जाने की संभावना है।

2016 इनोवा (2016 Innova)
इंडोनेशिया में टू इंजन ऑप्शंस 2.0 लीटर वीवीटी-आई पेट्रोल व नई जीडी फैमिली के 2.4 लीटर डीजल के साथ अवेलबल रहेगी। भारत में 2.4 लीटर डीजल वाली इनोवा (Innova) आएगी और इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक्सपेक्टेड है। माना जा रहा है कि यह 400Nm टॉर्क व 148hp पॉवर प्रोड्यूस करेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab