BMW ने पेश की नई MINI COUNTRYMAN
नई दिल्ली। लग्जरी कारें बनाने वाली
जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी प्रीमियम काम्पैक्ट कार मिनी
कंट्रीमैन (Mini Countryman) का एक उन्नत संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली
शोरूम में कीमत 36.5 लाख रूपये है।
यह लग्जरी काम्पैक्ट कार (Luxury Compact Car) विभिन्न खूबियों के साथ पेश
की गई है जिसमें 6 Airbags, Antu-Lock Breakin प्रणाली और Run Flat
Indicator शामिल हैं।
बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया (BMW Group India) के अध्यक्ष फिलिप वोन सह्र ने
कहा, नई मिनी कंट्रीमैन (Mini Countryman) की आंतरिक और बाहरी साज सज्जा
में चुनिंदा डिजाइन संबंधी बदलाव किए गए हैं।
कंपनी ने भारत में मिनी (Mini) को एक प्रीमियम छोटी कार ब्रांड के तौर पर
2012 में पेश किया था।
देश में मिनी माडल की रेंज में मिनी 3-डोर (Mini
3-Door), मिनी 5-डोर (Mini 5-Door), मिनी कनवर्टिबल (Mini Convertible) और मिनी कंट्रीमैन (Mini Countryman)
शामिल हैं। वहीं कार के इंजन की बात की जाए तो मीनी कंट्रीमैन (Mini Countryman)
को 1995cc Diesel Engine और 112bhp पॉवर के साथ बाजार में उतारा गया।