Tata Bolt Hatchback और Sedan दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च
एसोसिएटेड मोटर होल्डिंग्स प्राईवेट लिमिटेड (Associated Motor Holdings Pvt. Ltd.) ने दक्षिण अफ्रीका में इंडिया मेड टाटा बोल्ट हैचबैक (India Made Tata Bolt hatchback) और टाटा बोल्ट सीडान कार (Tata Bolt Sedan Car) को लॉन्च किया। ये बाजार में उतारे गए पहले प्रोडक्ट हैं, जो कंपनी (Company) की नई होरिजनेक्स्ट प्रोडक्ट स्ट्रेटजी में आते हैं।
टाटा एक्स1 प्लेटफॉर्म (Tata X1 Platform) के रीइंजीनियर्ड वर्जन पर बेस्ड बोल्ट हैचबैक (Bolt hatchback) व सीडान (Sedan) इंडियन ऑटोमेकर (Indian Automaker) का दक्षिण अफ्रीका में अपने प्रोडक्ट लाइनअप और ब्रांड अपील को इम्प्रूव करने के लिए फर्स्ट स्टेप है। ये एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों लेवल पर एक ऑल न्यू डिजाइन लेंगुवेज कॉन्फिडेंट डायनेमिज्म पर बेस्ड है।
दोनों कार (Car) मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन (MPFi) के साथ 1.2 लीटर 4 सिलेंडर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 5000 rpm की दर से 90 PS मैक्जिमम पॉवर और 1500 से 4000 rpm की दर से 140 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड होता है।
यह इंजन मल्टी ड्राइव मोड फंक्शनलिटी देता है, जो इन बोल्ट ट्विंस (Bolt Twins) का वन ऑफ द की इनोवेशंस है। यह ड्राइविंग करते वक्त इनस्टेंटली डिफॉल्ट (Default), ईको (ECO) व सिटी (CITY) मॉड्स में स्विच करने की सुविधा देता है।
इसके सेलिएंट फीचर्स में टाटा (Tata) का नया स्टीयरिंग व्हील, 5 इंच कनेक्ट नेक्स्ट टचस्क्रीन, फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल्स, वॉइस कमांड रिकगनिशन, एसएमएस नोटिफिकेशन एंड रीड आउट्स, डुअल एअरबैग्स, EBD के साथ ABS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (CSC) इनक्लूड हैं।
साउथ अफ्रीका में टाटा बोल्ट हैचबैक (Tata Bolt Hatchback) का स्टार्टिंग प्राइस वेट सहित 132.995 ZAR (6.41 लाख रुपए) है, जबकि बोल्ट सीडान (Bolt Sedan) 142.995 ZAR (6.89 लाख रुपए) में अवलेबल है। दोनों बॉडी टाइप्स दो वेरिएंट्स (Variants) एक्सएमएस (XMS) और एक्सटी (XT) में अवलेबल हैं। पूरे अफ्रीकी देश में बोल्ट ट्विंस (Bolt Twins) 43 अकॉर्डियन डीलरशिप्स के माध्यम से पांच कलर्स में पर्चेज के लिए अवलेबल है।