Skoda Octavia Anniversary Edition लॉन्च, प्राइस 15.45 लाख रुपए
स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने ओक्टेविया एनिवर्सरी एडिशन (Octavia Anniversary Editon) लॉन्च कर दिया है, जिससे भारत में प्रीमियम सेगमेंट (Premium Segment) में एक नई कार (Car) जुड गई है। यह नई ओक्टेविया एनिवर्सरी एडिशन कार (Octavia Anniversary Edition Car) 15.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, महाराष्ट्र) में मिलेगी।
यह कार (Car) स्टाइल प्लस ट्रिम पर बेस्ड है। उम्मीद है कि ल्यूक्रेटिव प्राइस टैग होने से फेस्टिव सीजन में इसकी सेल काफी अच्छी होगी। यह सीडान कार (Sedan Car) रेनॉल्ट फ्लूएंस (Renault Fluence), वीडब्ल्यू जेटा (VW Jetta), हुंडई एलेंट्रा (Hyundai Elantra) व होंडा सिटी (Honda City) जैसी कारों (Cars) के लिए स्ट्रॉन्ग कंपीटीटर साबित हो सकती है।
यह वीकल (Vehicle) 1.8 लीटर TFSI पेट्रोल व 2.0 लीटर TDI डीजल इंजन ऑप्शंस में ऑफर किया गया है। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से मेटेड है, जो टॉर्क का 250 Nm और 178 bhp जनरेट करता है। डीजल इंजन में 6 स्पीड DSG है, जो टॉर्क का 320 Nm और 141 bhp जनरेट करता है।
फीचर्स पर नजर डालें, तो स्कोडा ओक्टेविया एनिवर्सरी एडिशन कार (Skoda Octavia Anniversary Edition Car) में इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, दो रियर साइड सहित 8 एअरबैग्स, कीलैस इंजन एंट्री, पैडल शिफ्टर्स व स्मार्टलिंक मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम हैं।
इससे भी बढकर बात यह है कि ये सभी फीचर एलिगेंस ट्रिम (Elegance Trim) में भी ऑफर किए गए हैं। हालांकि स्कोडा कंपनी (Skoda Company) ओक्टेविया एनिवर्सरी एडिशन (Octavia Anniversary Edition) को सिर्फ लिमिटेड पिरियड के लिए ऑफर करेगी।