Suzuki ने UK में Launch की Vitara S Car
सुजुकी (Suzuki) ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में वितारा एस कार (Vitara S Car) को लॉन्च कर दिया है।
वितारा एस कार (Vitara S Car) कंपनी (Company) की बूस्टरजेट टेक्नोलोजी की पहली एप्लिकेशन है और
जनवरी से शोरूम्स में अवलेबल रहेगी।
वितारा एस (Vitara S) के आउटसाइड में यूनिक ग्रिल
डिजाइन, ब्लैक साइड बॉडी मॉल्डिंग्स, 17 इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स,
सेटिन सिल्वर डोर मिरर्स, रियर अपर स्पॉयलर व रेड प्रोजेक्टर कवर्स के साथ
एलईडी हैडलैम्प्स जैसे डिस्टिंक्टिव डिजाइन एलीमेंट्स हैं। इंटीरियर में
एअर कंडीशनिंग वेंट्स व इस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर स्पोर्टी रेड एसेंट्स हैं।
स्पोर्टी थीम एल्यूमिनियम अलॉय पैडल्स व सीट्स पर रेड इंटीरियर स्टिचिंग
डेकोरेशन, स्टीयरिंग व्हील व गियर लीवर बूट को कैरी फॉरवर्ड करती है।
स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के रूप में ऑटोमैटिक एअर कंडीशनिंग, स्पीड लिमिटर के
साथ क्रूज कंट्रोल, यूएसबी व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डीएबी रेडियो, सात
एअरबैग्स व फ्रंट/रियर इलेक्ट्रिक विंडोज हैं।
वितारा एस (Vitara S) की हाईलाइट 1.4
लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 1500 से 4000 rpm की दर से टॉर्क का 220 Nm व 140 hp चर्न आउट करता है। 6 स्पीड
मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, लेकिन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ऑप्शनली अवलेबल रहेगा।
वितारा एस (Vitara S) 10.2 सैकंड में 0 से 62 mph (0-100 Km/h) तक रफ्तार पकड सकती है और इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 124 mph
(200 Km/h) है। कंबाइंड फ्यूल इकोनोमी फिगर 52.3 mpg (22.23 Km/lt) है और मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल (Model) के लिए कार्बन डाई ऑक्साइड एमिशन
127 g/Km है।
वितारा एस (Vitara S) सुजुकी ऑलग्रिप सिस्टम (Suzuki ALLGRIP System) की मदद से चारों
व्हील्स के साथ प्रोवाइड की जाने वाली पॉवर से चलेगी। यह सिस्टम सबसे पहले
एस-क्रॉस (S-Cross) में डेब्यू किया गया था और चार ड्राईवर सलेक्टेबल मोड्स ऑटो,
स्पोर्ट, स्नो व लॉक में ऑफर किया गया है।
वितारा (Vitara) में फीड फॉरवर्ड फंक्शन
के एडिशन के साथ इस सिस्टम को एनहेंस किया गया है, जो रियर व्हील्स को
टॉर्क भेजते हुए व्हील स्लिपेज से बचाएगा। सुजुकी वितारा एस (Suzuki Vitara S) चार कलर्स
ब्राइट रेड, कूल व्हाइट पर्ल मैटेलिक, गेलेक्टिक ग्रे मैटेलिक व कॉस्मिक
ब्लैक मैटेलिक में चूज की जा सकती है।
वितारा एस (Vitara S) के मैनुअल ट्रांसमिशन की
कीमत 21 लाख 9 हजार 15 रुपए है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल (Model) की कीमत 22
लाख 46 हजार 208 रुपए है।