Toyota Corolla Altis LE लॉन्च, कीमत 14.68 लाख रुपए
टोयोटा (Toyota) ने भारत में कोरोला आल्टिस (Corolla Altis) का नया वेरिएंट (Variant) लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी (Company) की हाई सेलिंग डी सेगमेंट सिडान (Sedan) का लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) है। यह कार (Car) कुछ नए फीचर्स के साथ आई है, जबकि पॉवरट्रेंस सेम रहेंगे।
टोयोटा कोरोला आल्टिस एलई (Toyota Corolla Altis LE) पेट्रोल व डीजल दोनों ट्रिम (Trims) में अवलेबल रहेगी। दिल्ली में एक्स शोरूम इसके पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) का प्राइस टैग 14.68 और डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) का 16 लाख रुपए रखा गया है।
यह लिमिटेड एडिशन वेरिएंट (Limited Edition Variant) इक्विपमेंट लिस्ट में सर्टेन एडिशंस के साथ आएगा। साथ ही सिडान (Sedan) में कुछ बिट्स एंड पीसेज एड किए गए हैं। इसके मैकेनिकल फ्रंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टोयोटा कोरोला आल्टिस एलई (Toyota Corolla Altis LE) में वॉइस व गेस्चर कंट्रोल के साथ स्मार्टलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट डोर कर्टसी लैम्प, डोर ट्रिम व गियर लीवर बेजेल पर वुड फिनिश, लेदर सीट्स लिमिटेड एडिशन के साथ एमबोस्ड है और सी पिलर व बूटलिड पर लिमिटेड एडिशन बेज हैं।
मॉडल (Model) सिर्फ दो कलर्स पर्ल व्हाइट व ब्लैक में अवलेबल है। इनके अलावा वीकल (Vehicle) में और कोई चेंज नहीं है। मैकेनिकल फ्रंट की बात करें, तो कोरोला आल्टिस (Corolla Altis) 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड है जो 4000 rpm की दर से टॉर्क का 173 Nm व 6400 rpm की दर से पॉवर का 138 hp प्रोड्यूस करता है।
इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है। सिडान (Sedan) में एक 1.4 लीटर डीजल इंजन भी है, जो 1800 rpm की दर से टॉर्क का 205 Nm व 3800 rpm की दर से पॉवर का 87 hp पंप आउट करता है। ऑयल बर्नर में भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
टोयोटा कोरोला आल्टिस (Toyota Corolla Altis) का कंपीटिशन स्कोडा ऑक्टेविया (Scoda Octavia), हुंडई एलेंट्रा (Hyundai Elantra), शेवर्ले क्रूज (Chevrolet Cruze), रेनॉल्ट फ्लूएंस (Renault Fluence) व फॉक्सवैगन जेटा (Volkswagen Jetta) से है। यह वीकल (Vehicle) मोस्टली इसके कंफर्ट, टोयोटा (Toyota) की बुलेट प्रूफ रिलायबिलिटी व सर्विस के लिए प्रेफर किया जाता है।