Volkswagen ने भारत में Launch की नई Beetle
फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने 21वीं सदी की बीटल कार द थर्ड जनरेशन (21st Century Beetle Car The Third Generation) लॉन्च कर दी है। यह नई
बीटल (Beetle) एक टर्बोचाज्र्ड 1.4 लीटर टीस्लेंजाइन से पॉवर्ड है और एक सेवन स्पीड
डीएसजी गियरबॉक्स से मेटेड है।
यह नया आयकनिक वीकल (Vehicle) मुंबई में एक्स शोरूम
28.73 लाख रुपए के स्टिकर टैग के साथ अवलेबल होगा। लॉन्चिंग के मौके पर
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स (Volkswagen Passenger Cars) के डायरेक्टर माइकल मेयर ने कहा कि बीटल (Beetle) एक आयकनिक
कार (Car) है, जिसने ओवर सिक्स डिकेड्स ऑटोमोटिव हिस्ट्री स्क्रिप्टेड की है।
हम
21वीं सेंचुरी की बीटल (21st Century Beetle) को भारत में लॉन्च कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।
इसके अनमिस्टेकेबली टाइमलैस चार्म को कैरी फॉरवर्ड किया गया है। 21वीं
सेंचुरी बीटल (21st Century Beetle) मॉडर्न डे टेक्नोलोजिकल सोफिस्टिकेशन से ब्लेंडेड है।
अब यह
राउंडेड यट मैस्कुलाइन प्रपोर्शंस और होस्ट ऑफ रिफाइंड इररेजिस्टेबल
इंटर्नल व एक्सटीरियर फीचर्स के साथ आई है। हमें भारत में बीटल (Beetle) की लीगेसी
को कंटीन्यू करने का कॉन्फिडेंस है और भरोसा है कि 21वीं सेंचुरी बीटल कार
(21st Century Beetle Car) में बिगेस्ट एडिशन एलीमेंट ऑफ अनलिमिटेड फन है।
बीटल (Beetle) ओवर द ईयर्स फ्रीडम,
लव, यूनिक स्टाइलिंग व फन का सिंबल है और उसने भारत में ऑटोमोबाइल
एनथुजियास्ट्स व क्लासिक कार पेट्रंस के अमोंग एक कल्ट डवलप किया है। नई
बीटल (Beetle) एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो इसने करेंटली सोल्ड फॉक्सवैगन
जेटा (Volkswagen Jetta) व स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) से शेयर किया है।