नए अवतार में भारत में लॉन्च होगी Volkswagen Beetle
कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन(Volkswagen) अपनी कार बीटल ( Beetle) को एक नए अवतार में इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस कार बीटल ( Beetle) को स्पेशल एडिशन(Special Edition) के तौर पर लॉन्च करेगी। खबर है कि नई बीटल ( Beetle) की बिक्री इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। बीटल ( Beetle) को कंपनी पुरानी डिजाइन के साथ नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेगी। भारत में यह कार पेट्रोल और डीजल(Petrol & Diesel) दोनों वेरिएंट(Variant) में उपलब्ध होगी। फिलहाल इस कार के फीचर के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में लॉन्च होने वाली बीटल( Beetle) में कंपनी कीलैस एंट्री, सैटेलाइट नेविगेशन जैसी सुविधाएं दे सकती है। यह तो लॉन्चिंग के वक्त ही पता चलेगा कि कंपनी अपनी नई बीटल ( Beetle) में और क्या खास फीचर लेकर आएगी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में फॉक्सवैगन बीटल(Volkswagen Beetle) तीन वेरिएंट (Variant) में बिकती है।