Royal Enfield लिमिटेड एडिशन बाइक लॉन्च
Page 1 of 3 11-06-2015

नई दिल्ली। दुनिया भर में Royal Enfield की मोटरसाइकल के चाहने वाले मौजूद हैं। इस बाइक को चलाने का मजा ही कुछ और है। शान की सवारी कही जाने वाली Royal Enfield ने अपने बाइक्स की लिमिटेड एडिशन लॉन्च की है। साथ ही दिल्ली में अपना एक्सक्लूसिव गियर स्टोर भी खोला है। Royal Enfield ने 3 रंगों में लिमिटेड एडिशन बाइक्स लॉन्च की हैं जो वर्ल्ड वॉर के डिस्पैच राइडर्स से प्रेरित है।