Harley Davidson Breakout : फीचर्स और डिजायन में है शानदार
नई दिल्ली।
बाइकर्स से अगर उनकी पसंदीदा कंपनी की बाइक का नाम पूछा जाए तो सबसे पहले
हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) बाइक का ही नाम सबसे पहले आता है।
ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी जो पहचान हार्ले डेविडसन (Harley Davidson)
बाइकों ने बनाई है ऎसी पहचान बनाना किसी और कंपनी के बस की बात नहीं।
हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की कई बाइक आज बाजार में बिक रही है।
लेकिन कंपनी की ब्रेकआउट (Breakout) बाइक के फीचर्स उसे अपने आप में एक अलग
ही बाइक प्रदर्शित करते है।
ये है Harley Davidson Breakout के फीचर्स ::::
ब्रेकआउट (Breakout) एक कू्रजर बाइक है। ब्रेकआउट (Breakout) का डिजाइन
50 और 60 के दशक में आईं बाइक्स के डिजाइन से प्रेरित है। इस बाइक के
मालिक को यकीनन अपने पास एक यूनीक प्रॉडक्ट के होने की फीलिंग होगी।
हार्ली ब्रेकआउट ( Harley Breakout) का रोड प्रेजेंस शानदार है। इसके 21
इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर वील्स क्रूजर बाइक्स में इस्तेमाल किए गए
सबसे बडे वील्स में से हैं। हालांकि पहियों के ब़डे होने से बाइक के
ग्राउंड क्लियरेंस पर कोई फर्क नहीं पडता, जो कि 120mm का है, और काफी कम
है। ग्राउंड क्लियरेंस कम होने की वजह से आपको ऊंचे स्पीड ब्रेकर्स पर
थो़डा संभलकर चलना होगा।