पुणे में 5-6 दिसंबर को India Superbike Festival 2015
पुणे स्थित अमनोरा पार्क टाउन में 5 और 6 दिसंबर को इंडिया सुपरबाइक फेस्टिवल (ISF) 2015 का आयोजन किया जाएगा। आईएसएफ (ISF) अमोल तलपडे के दिमाग की उपज है और इसमें वही मोटरसाइकिल्स (Motorcycles) रहेंगी, जिनका इंजन डिसप्लेसमेंट 600 cc या इससे ज्यादा है।
आईएसएफ (ISF) का फर्स्ट एडिशन 2012 में हुआ था और तब उसमें 200 मोटरसाइकिल (Motorcycles) आई थीं और करीब एक लाख लोगों ने शिरकत की। वर्ष 2013 में बाइक (Bikes) की संख्या 500, तो लोगों की संख्या दो लाख तक पहुंच गई। पिछले साल फेस्टिवल में 900 मोटरसाइकिल (Motorcycles) तथा पांच लाख लोग थे।
इस साल आईएसएफ (ISF) में बाइक (Bikes) का आंकडा 3000 तक, तो लोगों की संख्या 10 लाख तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इस बार आईएसएफ (ISF) में डिफरेंट कैटेगरीज में बेस्ट एसेसराइज्ड मोटरसाइकिल (Motorcycle), किंग ऑफ बर्नआउट्स एंड लाउडर मोटरसाइकिल (Motorcycle) जैसे इंटरेस्टिंग कंपीटिशंस होंगे।
इसके अलावा एक विंटेज बाइक एरीना (Vintage Bike Arena) होगा, जिसमें 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल (Motorcycles) होंगी। अमोल ने बताया कि भारत का फर्स्ट सुपरबाइक क्लब (First Superbike Club) दिल्ली में स्टार्ट किया गया था। इसके बाद पुणे का नंबर आया। आज पुणे में करीब 12 डिफरेंट बाइकर ग्रुप्स (Biker Groups) हैं और यह प्रीमियम बाइक्स (Premium Bikes) की कैपिटल बन चुका है।
इस साल आईएसएफ (ISF) में सुजुकी (Suzuki), ट्रिम्फ (Triumph), इंडियन मोटरसाइकिल्स (Indian Motorcycles), हार्ले डेविडसन (Harley Davidson), बेनेली (Benelli), हाईसंग (Hyosung), अप्रिला (Aprilia), मोटो गुज्जी (Moto Guzzi), वेस्पा (Vespa), टीवीएस (TVS) व महिंद्रा (Mahindra) जैसे रिनाउन्ड मैन्यूफैक्चरर्स (Manufactures) अपनी बाइक्स (Bikes) डिस्प्ले करेंगे।
साथ ही कैफे रेसर (Cafe Racer), एडवेंचर मोटो (Adventure Moto), बाइकिंग सुपरस्टोर (Biking Superstore) व एटमोसफीयर इंडिया (Atmosphere India) जैसे ब्रांड्स भी मौजूद रहेंगे। कई बाइकर्स हैं, जो एक बाइक (Bike) के लिए 20 लाख खर्च करने के साथ एसेसरीज (Accessories) पर भी 20 लाख रुपए खर्च कर देते हैं। फेस्टिवल के लिए तमिलनाडु से पंजाब और गुजरात से पश्चिम बंगाल तक बढिया रिस्पोंस मिल रहा है। यहां तक कि फेस्टिवल में यूके व दुबई के पार्टिसिपेंट्स भी रहेंगे।