49 पर्सेंट बढी Royal Enfield की सेल्स, जुलाई में बेचे 40 हजार से ज्यादा वाहन
नई
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड को और अधिक मजबूत करने के लिए
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड
(Royal Enfield) ने जुलाई माह में कुल 40,760 वाहनों की बिक्री की, जो
पिछले साल इस अवधि की तुलना में 49 प्रतिशत ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड (Royal
Enfield) ने पिछले साल जुलाई माह में 27,314 वाहनों की बिक्री की थी।
पिछले साल जुलाई की तुलना में घरेलू स्तर पर वाहन की बिक्री में जहां 48.7
प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं पिछली बार की तुलना में विदेश निर्यात किए गए
वाहनों की संख्या में 72 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले वर्ष जुलाई में घरेलू
बाजार में जहां 27,314 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या
38,967 रही। पिछले वर्ष जुलाई में कंपनी ने 518 वाहन निर्यात किए थे, जबकि
इस वर्ष 893 वाहन निर्यात किए गए।