Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Thailand Motor Show में Yamaha M-Slaz Bike लॉन्च

Thailand Motor Show में Yamaha M-Slaz Bike लॉन्च

यामाहा (Yamaha) ने फाइनली अपनी नई नेक्ड मोटरसाइकिल एम-स्लेज (Naked Motorcycle M-Slaz) को ओनगोइंग थाईलैंड मोटर शो (Thailand Motor Show) में शोकेस्ड (Showcased) कर दिया। जापानी मैन्यूफैक्चरर (Japani Manufacturer) ने इसकी कीमत 1.66 लाख रुपए रखी है।
डिजाइन व स्टाइल के टर्म्स में यामाहा (Yamaha) ने यह श्योर किया है कि नई एम-स्लेज (M-Slaz) इसकी मोस्ट ऑफ लाइन अप के जैसी शार्प दिखेगी। फेसिया अग्रेसिव हैडलैम्प्स डिजाइन की वजह से ब्रिलियंट दिखता है, जिसमें फुल एलईडी हैडलाइट है। यामाहा (Yamaha) में एलईडी के साथ टेल लाइट है, जो इसे इस सेगमेंट में यूनिक बनाता है।

इसके शार्प टैंक एक्सटेंशन हमें केटीएम ड्यूक फैमिली (KTM Duke Family) की याद दिलाते हैं। इसके फ्रंट पर अपसाइड डाउन फोर्क है, जो 150 cc के प्लेटफॉर्म में मेजर एडिशन है। एम-स्लेज (M-Slaz) में वाईजेडएफ-आर16 (YZF-R16) की जैसे डेल्टाबॉक्स फ्रेम है। इस यामाहा (Yamaha) में वाईजेडएफ-आर15 (YZF-R15) जैसा ही 150 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है।

यह इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से मेटेड है। यामाहा (Yamaha) ने अगले 12 महीने में थाईलैंड में एम-स्लेज (M-Slaz) की 48 हजार के करीब यूनिट बेचने का प्लान बनाया है। अभी इसकी भारत में लॉन्चिंग तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले ऑटो एक्स्पो (Auto Expo) में यामाहा (Yamaha) अपनी एनटायर एमटी लाइनअप को शोकेस (Showcase) कर सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab