Hyundai पर 420 करोड का जुर्माना
नई दिल्ली। कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया
(Competition Commission of India) यानि CCI ने देश की दूसरी सबसे ब़डी कार
कंपनी ह्युंदई (Hyundai) को बाजार में स्पेयर पार्ट्स की बिक्री को रोकने
का दोषी पाया है। CCI ने इसके लिए कंपनी पर 420 करो़ड रूपये का जुर्माना
लगाया है।
ह्युंदई (Hyundai) के अलावा प्रीमियर (Premier) और महिंद्रा एंड महिंद्रा
(Mahindra and Mahindra) की सब्सिडियरी रेवा (Reva) को भी इस तरह की
एंटी-कंपिटिटिव प्रैक्टिस तुरंत बंद करने का निर्देश CCI ने दिया है।
पिछले
साल अगस्त में ही CCI ने देश की 14 कार कंपनियों पर अनफेयर बिजनेस
प्रैक्टिस (Unfair Business Practice) के आरोपों का दोषी पाते हुए 2500
करो़ड रूपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया था। उधर ह्युंदई (Hyundai) का
कहना है कि ये मामला अदालत में चल रहा है। ऎसे में वो इसपर कोई टिप्पणी
नहीं करेगी