Hyundai Tucson का भारतीयों को रहेगा खासा इंतजार
Page 1 of 3 09-06-2015

Hyundai ने अपनी नई कार 2016- Tucson क्रॉसेवर को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो में प्रदर्शित कर दिया है। फस्ट लुक में देखने पर नई कार का एक्सटिरियर काफी स्पोर्टी लग रहा है। कार में एक फ्रेश फ्रंट ग्रिल लगाई गई है जो दिखने में एसयूवी सेन्टा फे जैसी दिखती है। 2016-Tucson एक लम्बी और चैडी कार है जिसके केबिन में काफी कम्फर्ट और केबिन में काफी फीचर्स मौजूद है। इसकी कार्गो केपेसिटी 870लीटर तक बढा दी गई है जो पिछले मॉडल से 140 लीटर ज्यादा है, वहीं टैलगेट को सामान उतारने और चढाने के लिए और आसान बनाया गया है।