Renault Lodgy भारत में लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रूपए
Page 1 of 4 09-06-2015
रेनो ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार रेनो लॉजी को आज भारत में लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत 8.19 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। लॉजी रेनो की पहली एमपीवी है जिसकी बुकिंग 50,000 रूपए से पहले ही शुरू हो चुकी थी। अपने सेग्मेंट में बाजार में पहले से ही मौजूद टोयोटा इनोवा, मारूति सुजुकी अर्टिका और होण्डा मोबिलियो रेनो की इस नई कार को कडी टक्कर देंगे।