Maruti Suzuki S-Cross की एडवांस बुकिंग 11 हजार रूपए से शुरू
Page 1 of 3 15-07-2015

Maruti Suzuki ने अपनी अपकमिंग Compact Crossover SUV S Cross की ऑफिशियल प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है, जिसके बाद डीलर्स ने 11,000 रूपए के अग्रिम भुगतान पर S-Cross की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक S-Cross की लॉन्चिंग से संबंधित कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके जल्दी ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है। वैसे देखा जाए तो S-Cross के लॉन्चिंग की संभावित तारीख अगस्त-2015 माह के पहले सप्ताह में है।