मिड जुलाई में आ सकती है Honda Jazz, ये होंगे फीचर्स
Page 1 of 3 09-06-2015

अपकमिंग कार 2015-Honda Jazz की लोगों में उत्सुकता बढाने के लिए होण्डा इण्डिया ने एक टीजर विडियो जारी किया गया है जिसमें उसके आउटसाइड लुक और इंटरनल फीचर्स को दिखाया है। अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए Honda ने Jazz में कई बदलाव किए हैं और उसका नया एक्सटिरियर लुक काफी आकर्षित करता है, वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन अपनी बेस्ट परफोरमेंस का वायदा करता है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार Honda की Jazz को जुलाई मिड तक लाने की योजना है।