8 इंच टचस्क्रीन इंफोटन्मेंट के साथ नए अवतार में आई H yundai Santa fe
Page 1 of 3 10-06-2015

Hyundai इण्डिया ने अपनी SUV Santa Fe को लग्जरी मॉडल बनाने की पेशकश करते हुए इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम जोडा है। मजे की बात यह है कि कोरियन कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे और बिना किसी प्रमोशन के यह फीचर अपनी कार में शामिल किया है लेकिन अन्य कोई बदलाव इस कार में नहीं किया गया। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दिए गए अपडेट ब्रोशर में इस फीचर के साथ ही ऑटोमेटिक लाइटिंग सिस्टम फंक्शन को भी शामिल किया है। कंपनी ने अपनी SUV की बिक्री बढाने के लिए यह कदम उठाया है।
Tags : Hyundai Equips Santa, Fe SUV, Technology, Popular