जुलाई में लॉन्च होगी Maruti Suzuki S-CROSS
Page 1 of 3 10-06-2015
नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया इस साल 8 नई कारें लॉन्च करेगा, जिसमें से कुछ नए तथा कुछ Facelift मॉडल्स होंगे। कंपनी इन आठ मॉडलों में से एक S CROSS अगले महीने लॉन्च होने की पूरी संभावना है। पिछले दिनों मलेशिया में हुए आईफा अवॉर्ड 2015 में अनविल होने के बाद खबरें आ रही है कि Maruti Suzuki की S-CROSS भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी इसके लॉन्च होने की आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है लेकिन खबरों के अनुसार कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और जल्द कार मारूति डिलर्स के शोरूम पर डिस्प्ले में भी नजर आने लगेगी।
Tags : Maruti Suzuki, S cross, new model, new launches, DDIS,
Diesel, On road, Petrol, Popular