Categories:HOME > Car > Economy Car

भारत में Redi-Go से पहले Launch होगी Datsun Go-Cross Car

भारत में Redi-Go से पहले Launch होगी Datsun Go-Cross Car

डेटसन (Datsun) भारत में अपनी रेडी-गो कार (Redi-Go Car) से पहले गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर (Go-Cross Compact Crossover) को इंट्रोड्यूस (Introduce) कर सकती है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। डेटसन गो-क्रॉस कॉन्सैप्ट (Datsun-Go Cross Concept) पिछले महीने टोक्यो मोटर शो (Tokyo Motor Show) में शोकेस (Showcase) किया गया था।
डेटसन (Datsun)
के ग्लोबल हैड विंसेंट कॉबी ने कहा था कि कंपनी (Company) का फोकस चार ग्रोइंग मार्केट्स भारत, दक्षिण अफ्रीका, रूस व इंडोनेशिया में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (Product Portfolio) की सेल्स व सर्विस नेटवर्क के एस्पेंशन पर है। कंपनी (Company) 2016 की शुरुआत में एक नया प्रोडक्ट (Product) भी लाएगी, जो रेनॉल्ट-निसान एलायंस (Renault-Nissan Alliance) सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डेटगन गो-क्रॉस (Datsun Go-Cross) इसके सेवन सीटर वर्जन (Seven Seater Version) द्वारा फॉलो की जा सकती है। डेटसन गो-क्रॉस कॉन्सेप्ट (Datsun Go-Cross Concept) गो प्लस एमपीवी (Go+ MPV) से कुछ डिजाइन क्यू व प्लेटफॉर्म शेयर करती है।

वीकल (Vehicle)
में एलईडी हैडलाइट्स, सिल्वर क्रोम व ब्लैक प्लास्टिक एक्सटेंशंस के साथ बंपर, क्रोम बीजेल के साथ एक हेक्सागोनल ग्रिल, ऑक्सिलियरी सर्कुलर लैम्प्स व फ्रंट एंड में एलईडी फोग लाइट्स हैं। साइड्स में कार (Car) में क्रोम फिनिश के साथ लार्ज व्हील्स, सिल्वर लॉवर बॉडी क्लैडिंग व रूफ रेल्स हैं।

हालांकि रीयर स्टाइलिंग गो प्लस एमपीवी (Go+ MPV) गो हैचबैक (Go Hatchback) से कंप्लीटली डिफरेंट है। इसमें एक सिल्वर डिफ्यूजर, स्यूडो एअर इनटेक्स के साथ बंपर और एलईडी टेललाइट्स भी हैं। इस सब-फोर मीटर क्रॉसओवर (Sub-Four Meter Crossover) में एक हाई ग्राउंड क्लियरेंस है, जो इसे रफ इंडियन रोड्स पर प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेगा।

डेटसन ग्रो-क्रॉस (Datsun Go-Cross)
लॉन्चिंग के बाद फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) और महिंद्रा (Mahindra) की अपकमिंग A101 मिनी SUV (XUV100) की चुनौती का सामना करेगी। वीकल (Vehicle) का प्राइस अपने राइवल्स की तुलना में एग्रेसिव हो सकता है क्योंकि यह कंपनी (Company) के लॉ कॉस्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab