Fiat ने लॉन्च की Abarth Punto और Abarth Avventura, कीमत 9.95 लाख रुपए
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया (Fiat Chrysler Automobiles India) ने सोमवार को अपनी परफोरमेंस ओरिएंटेड हॉट हैच अबर्थ पुंटो कार (Abarth Punto Car) और अपनी क्रॉसओवर अबर्थ एवेंचुरा कार (Abarth Avventura Car) के परफोरमेंस वर्जन को लॉन्च किया। अबर्थ पुंटो (Abarth Punto) और अबर्थ एवेंचुरा (Abarth Avventura) दोनों की प्राइस सेम 9.95-9.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
1.4 एल टी-जेट अबर्थ इंजन पॉवर का 145 bhp प्रोड्यूस करता है और हैच (Hatch) को सिर्फ 8.8 सैकंड में 100 Km/h की रफ्तार पकडने में मदद करता है। फिएट (Fiat) का दावा है कि यह देश में पहली हैचबैक कार (Hatchback Car) है, जो 10 सैकंड का बैरियर तोडती है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से मेटेड है।
इंजन 2000 से 4000 rpm की दर से 212 का मैक्जिमम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस कार (Car) की टॉप स्पीड 190 Km/h एस्टिमेटेड है। नई एवेंचुरा (Avventura) में 1.4 लीटर का फोर सिलेंडर टी जेड इंजन है, जो पॉवर का 140 bhp जनरेट करता है और कार (Car) 9.9 सैकंड में ही 100 Km/h की रफ्तार पकड लेती है।
लॉन्चिंग के मौके पर एफसीए इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (FCA India Automobiles Pvt. Ltd.) के प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा कि हम परफोरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक अबर्थ पुंटो (Hatchback Abarth Punto) के रोल आउट से खुश हैं। यह इनडिजिनसली डिजाइन्ड हॉट हैच, सेम टाइम एक्जीलरेटिंग स्पीड डिलीवर करने और स्टैबिलिटी की क्वालिटी के साथ रेसिंग एनथुजियास्ट के हिसाब से क्राफ्ट की गई है।
अबर्थ पुंटो (Abarth Punto) व एवेंचुरा (Avventura) पूरे देश में 100 से ज्यादा आउटलेंट्स के वाइड नेटवर्क के थ्रू एक वेरिएंट (Variant) में अवलेबल रहेगी। दोनों कार (Car) 16.3 Km/lt. का माइलेज देंगी। इनके इंटीरियर की बात करें, तो इसमें रेड एंड यलो कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग व स्पोर्टियर स्टील पैडल्स के साथ फेब्रिक उपहोलस्ट्री हैं।
कार (Car) में कई सेफ्टी फीचर भी हैं, जिनमें डुअल फ्रंट एअरबैग्स व EBD के साथ ABS भी शुमार हैं। फिएट अबर्थ पुंटो कार (Fiat Abarth Punto Car) हिप हॉप ब्लैक व पर्ल व्हाइट, जबकि अबर्थ एवेंचुरा कार (Abarth Avventura Car) पर्ल व्हाइट व एक्जोटिका रेड के साथ अवलेबल रहेगी, जिसके रियर डोर्स पर पॉवर्ड बाई अबर्थ बैज रहेंगे।