Ford की Figo Aspireअगले महीने होगी लॉन्च
Page 1 of 1 25-07-2015

नई दिल्ली। वाहन कंपनी Ford India अपनी आगामी Compact Sedan Car Figo Aspire के लिए बुकिंग अगले सप्ताह से स्वीकार करना शुरू करेगी। कंपनी 30,000 रूपए की राशि में यह बुकिंग स्वीकार करेगी। Figo Aspire को अगले महीने पेश किए जाने की संभावना है और यह उन तीन मॉडलों में से एक होगी जिसे कंपनी ने नौ महीने में पेश करने की योजना बनाई है। Ford India के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री व सेवा) अनुराग मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, खासकर तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार Figo Aspire निश्चित तौर पर भारतीय ग्राहकों को खुश कर देगी। इसमें किसी भी चीज से समझौता नहीं किया गया है।