Honda ने इंडोनेशिया में Launch की BR-V Car, कीमत 10.93 लाख रुपए
होंडा (Honda) ने इंडोनेशियन मार्केट के लिए बीआर-वी क्रॉसओवर (BR-V Crossover) लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10.93 लाख रुपए है। इसे 2015 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पहली बार कॉन्सेप्ट (Concept) के रूप में शोकेस (Showcase) किया गया था। इंडोनेशिया पहला देश है, जहां होंडा (Honda) का प्रोडक्शन वर्जन (Production Version) आया है।
होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) को भारत में अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यहां बीआर-वी (BR-V) का मतलब बोल्ड रनअबाउट वीकल है और यह होंडा मोबिलियो (Honda Mobilio) या स्ट्रेच्ड ब्रियो प्लेटफॉर्म (Stretched Brio Platform) पर बेस्ड है।
यह वीकल (Vehicle) मोबिलियो (Mobilio) की तुलना में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, वाइड फ्रंट व रियर ट्रैक्स के साथ ज्यादा टॉल है। फेशिया में एक वाइड क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, क्रोम रिंग के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, एक लार्ज एअर डैम व सिल्वर एसेंट के साथ चिजल्ड बंपर है।
सिलहाउटे मोबिलियो (Mobilio) के सिमिलर दिखता है, लेकिन लार्जर अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग एंड रूफ रेल्स की वजह से बीआर-वी (BR-V) का स्पोर्टियर करेक्टर है। रियर में रजिस्ट्रेशन प्लेट में एक क्रोम सराउंड व रैप अराउंड टेल लैम्प्स हैं, जो बैटर अपील को रीस्टाइल करते हैं।
सेवन सीटर होंडा (Honda) में मोबिलियो (Mobilio), अमेज (Amaze) व ब्रियो (Brio) के कंपेरिजन में एक अपडेटेड इंटीरियर है। डैशबोर्ड डिजाइन के मामले में होंडा सिटी (Honda City) के क्लोजर है और यह डुअल टोन फिनिश रखता है। इसमें नेविगेशन व रियर पार्किंग कैमरा डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
सेफ्टी फ्रंट पर देखें, तो होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस, ईबीडी व हिल स्टार्ट असिस्ट हैं। इंडोनेशियाई मार्केट के लिए होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) ओनली 1.5 लीटर फोर सिलेंडर आई-वीटीईसी मिल में ऑफर की गई है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक 6 स्पीड मैनुअल व एक सीवीटी इनक्लूड हैं।
होंडा (Honda) का नया कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) भारत में लोकली प्रोड्यूस किया जाएगा और इसकी कीमत 10 लाख के करीब शुरू होगी। यह कार (Car) हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) व रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) को टक्कर देगी।