Fiat का Limited Edition Linea Elegante लॉन्च
फिएट इंडिया (Fiat India) ने अपने लिमिटेड एडिशन लिनिया एलीगेंट (Limited Edition Linea Elegante) को लॉन्च कर दिया है। इस
कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रूपए है। सीडान (Sedan) में एडिशनल
एसेसरी किट है। एक्सटीरियर लुक में स्टैंडर्ड लिनिया (Standard Linea) की तुलना में कुछ
बदलाव हैं।
इसमें फुल बॉडी किट है, जिसमें फ्रंट व रियर बंपर, साइड स्कर्ट्स व 16 इंच
के एलॉय हैं जो टॉप स्पेक पुंटो इवो (Punto Evo) में भी देखे जा सकते हैं। क्रोम ट्रिम
के साथ सूक्ष्म रियर स्पोइलर, साइड में यूनिक डिकाल्स और विंग मिरर्स भी
इसकी खासियत है।
ब्लैक ग्रिल और रूफ भी लिनिया एलीगेंट (Linea Elegante) को स्टैंडर्ड कार (Standard Car) से
अलग करते हैं।
इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट (Limited Edition Variant) में मेजर इक्विपमेंट अपग्रेड के रूप में नया 6.5
इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साथ ही नए सीट कवर्स, कार्पेट्स व
डोर सिल्स भी हैं।
फिएट लिनिया एलीगेंट (Fiat Linea Elegante) सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। यह
होंडा सिटी डीजल (Honda City Diesel), मारूति सियाज डीजल (Maruti Ciaz Diesel), निसान सनी डीजल (Nissan Sunny Diesel) व हुंडई वरना डीजल (Hyundai Verna Diesel) से
कंपीट करेगी।