Mahindra की यह Car देगी Wagon R को टक्कर
महिंद्रा (Mahindra) का नेक्स्ट पैसेंजर वीकल (Passenger Vehicle) मुख्य रूप से मारुति (Maruti) की वेगन आर कार (Wagon R Car) से
कंपीट करेगा। ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इस एस101 (कोडनेम) कार
को केयूवी 100 (KUV 100) नाम दिया जाएगा, जहां K का मतलब क्रॉसओवर (Krossover) से हो सकता है।
टू टियर आई कम्पोनेंट सप्लायर्स के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव ने बताया कि इस
कार (Car) को वेगन आर (Wagon R) को ध्यान में रखते हुए डवलप किया गया है। महिंद्रा (Mahindra) ने
रिसेंटली टीयूवी 300 (TUV 300) लॉन्च की थी, जो यूवी स्पेस (UV Space) में आती है लेकिन यह एस101
मॉडल (S101 Model) कॉम्पैक्ट कार स्पेस (Compact Car Space) को ऑक्युपाई करेगा।
अप्रैल-जुलाई 2015 के सेल्स
डाटा के मुताबिक देश के पैसेंजर वीकल मार्केट (Passenger Vehicle Market) में कॉम्पैक्ट कार स्पेस (Compact Car Space) की
43 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस कार (Car) के माध्यम से महिंद्रा (Mahindra) पेट्रोल सेगमेंट
(Petrol Segment) में एंटर करेगी, जो कॉम्पैक्ट कार सेल्स (Compact Car Sales) में 65 पर्सेंट हिस्सेदारी रखता
है।
रिपोर्ट के हिसाब से कंपीटिशन को माइंड में रखते हुए महिंद्रा (Mahindra) इस एस101 (S101)
की कीमत (एक्स शोरूम) चार लाख रुपए से शुरू करेगी। डीजल इंजन (Diesel Engine) के साथ एस101
कार (S101 Car) 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में भी अवलेबल होगी, जिसे सेंगयोंग (Ssangyong) के सहयोग से
डवलप किया गया है। टीयूवी 300 (TUV 300) में एमहॉक 80 थ्री सिलेंडर 1.5 लीटर यूनिट
का डीजल इंजन था।
एस101 (S101) में मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ATM)
के साथ स्टैंडर्ड फ्रंट व्हील ड्राइव आर्किटेक्चर जैसे फीचर रहेंगे। एस101 (S101),
महिंद्रा (Mahindra) का दूसरा मोनोकॉक प्रोडक्ट (Monocoque Product) है, जिसमें चैसिस बॉडी के साथ इंटीग्रल
होता है। माना जा रहा है कि फ्यूचर में महिंद्रा (Mahindra) और ऐसी कारें (Cars) लेकर आएगी।