Maruti ऑफर करेगी Baleno के चार Variants, बुकिंग शुरू
दुनिया की लार्जेस्ट ऑटोमेकर मारुति (Maruti) इस फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को
जल्द ही बेलेनो हैचबैक (Baleno Hatchback) की सौगात देने जा रही है। सोर्सेज ने रीवील किया है
कि नई हैचबैक (Hatchback) चार वेरिएंट्स (Variants) सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) में ऑफर की
जाएगी। इन्हें 26 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
इंटरेस्टेड कस्टमर्स देश में किसी भी नेक्सा डीलरशिप आउटलेट (Nexa Dealership Outlet) के माध्यम से
इनमें से एक कार (Car) बुक करा सकते हैं। ऑल न्यू मारुति बेलेनो (Maruti Baleno) पेट्रोल के साथ
ही डीजल वेरिएंट्स (Variants) में ऑफर की गई है। पेट्रोल ट्रिम (Petrol Trim) में 1.2 लीटर का इंजन
है, जो 118Nm के साथ 90bhp जनरेट करता है।
दूसरी ओर, डीजल ट्रिम (Diesel Trim) में
1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन है जो टॉर्क का 200Nm और पॉवर का 89bhp
जनरेट करता है। डीजल सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ऑफर किया गया है,
जबकि पेट्रोल ट्रिम (Petrol Trim) में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक ऑप्शनल
सीवीटी भी है।
माना जा रहा है कि यह हैचबैक कार (Hatchback Car) 6 से 9 लाख रुपए में अवलेबल
होगी। जिन कस्टमर्स का इंटरेस्ट सिग्मा वेरिएंट (Sigma Variant) में है, वे EBD के साथ ABS, टिल्ट फंक्शन के साथ पॉवर स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, सेंट्रल
लॉकिंग, डुअल फ्रंट एअरबैग्स, पॉवर विंडोज (फ्रंट) गियर शिफ्ट इंडीकेटर और
हीटर फंक्शन के साथ एसी जैसे फीचर्स एक्सपेक्ट कर सकते हैं।
इसी तरह डेल्टा
(Delta) में पॉवर विंडोज, क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ एसी, रियर पार्किंग सेंसर्स,
60:40 स्पलिट रियर सीट, सीवीटी गियरबॉक्स (पेट्रोल ट्रिम ओनली), डीफॉगर के
साथ रियर वाइपर, पॉवर फोल्डिंग एंड एडजस्टेबल विंग मिरर्स, स्टीयरिंग
माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स की संभावना है।
बेलेनो जेटा (Baleno Zeta) लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नॉब, एलईडी डेटाइम रनिंग
लैम्प्स, अलॉय व्हील्स, कीलैस एंट्री एंड गो विद पुश बटन स्टार्ट,
टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, फॉलो मी होम के साथ ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स,
ड्राईवर सीट हाइट एडजस्ट और फ्रंट फॉग लैम्प्स जैसे फीचर ऑफर किए गए हैं।
अल्फा मॉडल (Alpha Model) में एडिशनल फीचर के रूप में रिवर्स कैमरा, प्रोजेक्टर
हैडलैम्प्स और स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होंगे।