Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Ertiga Facelift लॉन्च, कीमत 5.99 लाख से शुरू

Maruti Ertiga Facelift लॉन्च, कीमत 5.99 लाख से शुरू

कई लीक्स के बाद स्लू ऑफ कॉस्मेटिक्स, फीचर और माइनर मैकेनिकल अपडेट्स के साथ आखिरकार मारुति एर्टिगा फेसलिफ्ट (Maruti Ertiga Facelift) को लॉन्च कर दिया गया। एर्टिगा फेसलिफ्ट (Ertiga Facelift) में 1.4 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन व 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल कंटीन्यू किया गया है।
1.4 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन रिड्यूस्ड फ्रिक्शन लेवल्स और हायर कम्प्रेशन रेटो के साथ आया है और अब यह 17.5 Km/lt. का एवरेज देगा, जो पूर्व में 16.02 Km/lt. था। पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) में एक ऑप्शनल 4 स्पीड एटी भी है, जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी रेटिंग 17.03 Km/lt. है।

डीजल वेरिएंट (Diesel Variant)
में एसएचवीएस टेक्नोलोजी है, जिसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, टॉर्क असिस्ट, गियर शिफ्ट इंडीकेटर व ब्रेक एनर्जी रिक्यूपरेशन भी इनक्लूड है। इस वजह से इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में 18 पर्सेंट इम्प्रूवमेंट आया है और अब यह कार (Car) 24.52 Km/lt. डिलीवर करेगी।

फीचर फ्रंट पर देखें, तो एर्टिगा फेसलिफ्ट (Ertiga Facelift) में अब इंटीग्रेटेड नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन स्मार्टप्ले एंटरटेनमेंट सिस्टम, पॉवर फोल्डिंग विंग मिरर्स, एक इंजन स्टार्टर बटन के साथ स्मार्ट एंट्री, लास्ट रॉ के लिए 50:50 स्पलिट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सभी वेरिएंट्स (Variants) के लिए स्टैंडर्ड तौर पर ड्राइवर एअरबैग्स रहेंगे।

LDi (O)/LXi (O) मॉडल
के आगे से एर्टिगा (Ertiga) एबीएस, ईबीडी व डुअल फ्रंट एअरबैग्स के साथ अवलेबल है। मारुति एर्टिगा फेसलिफ्ट पेट्रोल (Maruti Ertiga Facelift Petrol) के विभिन्न वेरिएंट (Variants) की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत पर नजर डालें तो LXi 5 लाख 99907 रुपए, LXi (O) 6 लाख 35339 रुपए, VXi 7 लाख 26257, ZXi 7 लाख 85561, ZXi+ 8 लाख 42572 तथा VXi AT 8 लाख 26257 रुपए में अवलेबल है।

इसी तरह मारुति एर्टिगा फेसलिफ्ट डीजल (Maruti Ertiga Facelift Diesel) की स्मार्ट हाईब्रिड एलडीआई कार (Smart Hybrid LDi Car) 7 लाख 55826 रुपए, स्मार्ट हाईब्रिड LDi (O) 7 लाख 62778 रुपए, स्मार्ट हाईब्रिड VDi 8 लाख 26300 रुपए, स्मार्ट हाईब्रिड ZDi 8 लाख 82540 रुपए तथा स्मार्ट हाईब्रिड ZDi+ 9 लाख 25358 रुपए में आएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab